Shiv को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें Mahamrityunjay का जाप
PUSHPENDER KUMAR
Sep 13, 2023
Mahamrityunjaya Mantra
अगर आपके घर में बीमारियों का स्थायी वास बन गया है और किसी की मृत्यु का भय सता रहा है तो आप महामृत्यंजय जाप करवा सकते हैं.
Mahamrityunjaya Mantra Meaning
अगर आप खुद महामृत्यंजय जाप नहीं कर सकते तो किसी पंडित या सिद्ध ब्राह्मण की मदद से आप यह काम कर सकते हैं.
Mahamrityunjaya
मान्यता है कि महामृत्यंजय जाप में इतनी शक्ति होती है कि इससे लोग गंभीर से गंभीर बीमारियों से मुक्त हो जाते हैं और रोगी मौत के मुंह से बाहर आ जाता है.
Benefits of Mahamrityunjaya
महामृत्यंजय जाप में इतनी शक्ति होती है कि इससे अकाल मृत्यु भी टल सकता है. अगर आपके हाथ की रेखाओं में अकाल मृत्यु का योग है तो रोजाना इस मंत्र का जाप करें.
Mrityor Mokshiye Maamritat
अगर आपका परिवार धन की कमी से हानि से जूझ रहा है तो आपको महामृत्यंजय मंत्र के जाप से बहुत फायदा हो सकता है.
Mahamrityunjaya Mantra in Hindi
अगर आप व्यापारी हैं और आपको लगातार घाटा हो रहा है तो आपको महामृत्यंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे आपका घाटा कम हो सकता है और व्यापार में तरक्की हो सकती है.
Om Trayambakam Yajamahe
अगर नौकरी में आपकी तरक्की रुकी हुई है तो भी महामृत्यंजय मंत्र का जाप करने से बहुत फायदा हो सकता है.
Urva Rukamiva Bandhanan
अगर आपका परिवार पुराने कर्ज में डूबा हुआ है और आप बहुत परेशान हैं तब भी महामृत्यंजय मंत्र के जाप से आपको बहुत राहत मिल सकती है.