India Unique Place: झारखंड के इस जगह का नाम बोलने में शर्माते हैं लोग, जरा सी लापरवाही और हो जाते हैं गाल लाल!

Nishant Bharti
Sep 19, 2024

बर्थप्लेस की तारीफ

हर किसी को अपने बर्थप्लेस की खूब तारीफ करता है और अपने शहर का नाम लेने में वो जहा भी नहीं हिचकते हैं.

झारखंड की राजधानी

लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसी जगह है, जहां के लोगों को इसका नाम भर लेने में शर्म महसूस होती है.

जगह का नाम

वहीं बाहर से इस जगह आए लोग इस जगह का नाम पढ़ते ही चौंक जाते हैं.

अजीबोगरीब जगह

आज हम आपको रांची के इस अजीबोगरीब जगह के नाम और इसका ऐतिहासिक महत्व बताने जा रहे हैं.

चुटिया

राजधानी रांची में एक जगह है जिसका नाम चुटिया है.

अंग्रेजी में पढ़ने में दिक्कत

हिंदी में पढ़ने पर तो इस जगह का नाम आप सही तरीके से बोल लेंगे लेकिन अंग्रेजी में इस पढ़ने में दिक्कत होती है.

गाली के तौर पर इस्तेमाल

भारत के लोग Chutia नाम पढ़ते ही कन्फ्यूज हो जाते हैं क्यूंकि यहां कुछ लोग इसका इस्तेमाल गाली के तौर पर भी करते हैं.

शाब्दिक अर्थ

वहीं शाब्दिक अर्थ की अगर बात करें तो रांची के इस जगह के नाम का मतलब शिखा या फिर चोटी से है.

चुटिया मंदिर

बता दें कि राजधानी रांची के इस जगह को चुटिया मंदिर की वजह से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story