Terrifying Dreams: रात में डरावने सपने को आने से रोकने के लिए तकिए के नीचे रखें ये 10 चीजें!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 19, 2024

Horrific Dream

बहुत लोगों को रात में सोने के बाद बुरे और डरावने सपने आते हैं. जिससे वो काफी ज्यादा डर जाते हैं.

Alone Sleeping

जिन लोगों को रात में सोने के बाद डरावने सपने आते हैं, ऐसे लोगों को रात में अकेले सोने से डर लगता है.

Darkness

जिन लोगों को रात में डरावना सपना आता है, वैसे लोग अंधेरे में सो नहीं पाते हैं. उनके मन में डरावने सपने को लेकर लंबे समय तक डर बना रहता है.

Problem

अगर आप भी इसी तरह की सस्या से परेशान हैं, तो ये जानकारी आपके लिए हैं.

Things

आज हम आपको तकिए के नीचे 10 ऐसी वस्तुओं को रखने के बारे में बताने वाले हैं. जिससे आपको डरावना सपना आना कम हो जाएगा.

Silver Coin

रात में डरावना सपना नहीं आए इसके लिए आपको अपने तकिए के नीचे चांदी का सिक्का जरूर से रखना चाहिए. जिसमें किसी ने किसा देवी-देवता की आकृति हो.

Tulsi Leaves

तुलसी की पत्तियों को तकिए के नीचे रखने से आपको बुरे सपने नहीं आते हैं. इसे रखने से आप शांतिपूर्वक सोते हैं.

Rose Petals

गुलाब की पंखुड़ियों को भी तकिए के नीचे रखने से रात में डरावने सपनों का आना कम हो जाता है.

Salt

तकिए के नीचे थोड़ा सा नमक रखने से आपके आस पास से नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है. आपको बुरे सपने बहुत कम आते हैं.

Family Picture

अपने बिस्तर के पास अपने करीबी लोगों के तस्वीर को रखने से भी आपको रात में बुरे सपने नहीं आते हैं.

Sacred Mantras

कहा जाता है कि अगर आप तकिए के नीचे पवित्र मंत्र या श्लोक को एक कागज पर लिख कर रखते हैं, तो इससे आपको रात में डरावना सपना नहीं आता है.

Crystal

क्रिस्टल को तकिए के नीचे रखने से भी आप डरावने सपने के आगमन को रोक सकते हैं.

Lotus

माना जाता है कि अगर आप तकिए के नीचे कमल के फूल को रखते हैं, तो इससे आपको डरावना सपना नहीं आता है.

Ashwagandha

अश्वगंधा के फूल को तकिए के नीचे रखने से भी व्यक्ति को बुरा सपना नहीं आता है.

Feet Washing

इसके साथ ही अगर आप सोने से पहले अपने पैरों को धो कर सोते हैं, तो इससे आपको रात में सोने के बाद डरावने सपने नहीं आते हैं.

Disclaimer

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story