Indian Railway: देशभर में रोजाना कितनी ट्रेनें चलती हैं? इतने करोड़ लोग करते हैं सफर

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 30, 2023

रेलवे रूट

देश में कुल रेलवे रूट 63,028 किलोमीटर है.

रेलवे नेटवर्क

भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे विशाल रेलवे नेटवर्क है.

भारत में रेलवे ट्रैक की लंबाई

इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, देश में रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई 108.706 किलोमीटर है.

67,368 किलोमीटर

मालगाड़ी और यात्री रेलगाड़ियां मिलकर प्रतिदिन लगभग 67,368 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं.

9141 मालगाड़ी चलतीं हैं

भारतीय रेलवे माल ढुलाई के लिए हर दिन 9141 ट्रेनें चलाता है. रेलवे रोजाना करीब 20.38 करोड़ टन माल ढोहता है.

रोजाना 2.40 करोड़ यात्री

इन यात्री ट्रेनों से रोजाना 2.40 करोड़ यात्री सफर करते हैं. ट्रेनों की इस संख्या में मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर सभी तरह की ट्रेनें शामिल हैं.

कुल 22,593 ट्रेनों का संचालन

कॉमर्स मिनिस्ट्री के ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के अनुसार, भारत में हर दिन लगभग 22,593 ट्रेनें संचालित होती हैं. इनमें 13,452 यात्री ट्रेनें हैं, जो करीब 7,325 स्टेशनों को कवर करती हैं.

ब्रॉडगैज

इसमें 86,526 किलोमीटर ब्रॉडगैज, 18,529 KM मीटर गैज और 3651 किलोमीटर नैरोगैज है.

VIEW ALL

Read Next Story