Goli Ki Raftar: आखिर कितनी होती है बंदूक की गोली की रफ्तार? जानिए किस गत‍ि से करती वार

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 01, 2023

वार

खासतौर पर बंदूक के बिना तो बिल्कुल भी वार नहीं लड़ा जा सकता है.

हथियार

आज के दौर में बिना हथियार के युद्ध नहीं लड़ा जा सकता है.

आवाज की गत‍ि

आवाज की गत‍ि 1100 फीट प्रत‍ि सेकेंड मानी गई है.

रफ्तार

इसकी गोली 3240 फीट प्रति सेकंड की रफ्तार से चलती है. यानी आवाज की गत‍ि से तीन गुनी ज्‍यादा तेज.

आवाज

राइफल में सबसे अधिक गति 223 बोर रेमिंगटन राइफल के जैकेट वाली बुलेट की होती है.

303

303 यानी जिसे आप थ्री नॉट थ्री कहते हैं, उससे निकली गोली की औसत रफ्तार 2440 फीट प्रत‍ि सेकेंड होती है.

बंदूक

आमतौर पर किसी बंदूक से निकली गोली की औसत रफ्तार 2500 फीट प्रत‍ि सेकेंड मानी गई है.

गोल‍ियों की गत‍ि कितनी होगी

यह बंदूक की बनावट और उसके बैरल की लंबाई पर न‍िर्भर करता है.

गोली की आवाज

गोली की आवाज इतनी तेज होती है कि जब तक इसकी आवाज आपके कानों तक पहुंचती है, तबतक वह किसी का शिकार कर चुकी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story