Tej Patta Ke Fayde: घर में आने वाले कीड़ों को दूर रखता है तेजपत्ता, बस करना होगा ये काम

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 31, 2023

तेजपत्ते को रखना

चींटियों वाली जगह आपको तेजपत्ते को रखना होगा.

घर में चींटी

घर में चींटियों को थोड़े से तेजपत्ते से भगाया जा सकता है.

सहन

अगर आपको तेज गंध सहन नहीं होती है, तो आप उसकी जगह कुछ और ट्राई कर सकते/सकते हैं.

होम रेमेडी

ये होम रेमेडी बहुत तेज गंध फैलाती है इसलिए आपको थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है.

गंध

ऐसा करने से जो गंध आएगी उससे सर्दियों में परेशान करने वाले छोटे-छोटे कीड़े भी दूर हो सकते हैं.

प्याज

बस आपको तेजपत्ते के साथ प्याज के कुछ छिलकों को कमरे में जलाना होना.

छुटकारा

इनसे छुटकारा पाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल कर सकते/सकती हैं.

मच्छर और कीड़े

घर में बहुत ज्यादा मच्छर और कीड़े आ रहे हैं, तो तेजपत्ता इससे निजात दिला सकता है.

तेजपत्ता

तेजपत्ता घर में आने वाले कीड़ों को दूर कर सकता है.

नोट: यह सारी जानकारियां अध्ययन के अनुसार बताई गई है. आप इसका इस्तेमाल अपने रिस्क पर कर सकते है. Zee News का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story