7-5-3-1, ये केवल नंबर नहीं हैं, करोड़पति बनने का राज इनमें छुपा है

K Raj Mishra
Oct 09, 2024

बेहतर भविष्य के लिए इंवेस्ट करना बेहद जरूरी है. सेविंग की आदत अपनी प‍हली सैलरी के साथ ही डाल लेनी चाहिए.

जैसे-जैसे आमदनी बढ़ती जाए, कई तरह के निवेश को अपने पोर्टफोलियो में एड करना चाहिए.

SIP नियमों को फॉलो करके आप किसी भी म्यूचुअल फंड से मोटा रिटर्न पा सकते हैं.

SIP के इन्हीं नियमों में से एक 7-5-3-1 का नियम है. यह आपको मालामाल करने की ताकत रखता है.

SIP का 7-5-3-1 नियम निवेशकों को कम से कम 7 साल तक इक्विटी फंड में निवेश करने की सलाह देता है.

कम से कम 7 साल तक इक्विटी SIP में निवेश करने से चक्रवृद्धि ब्याज की शक्ति अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचती है.

SIP के 7-5-3-1 नियम का दूसरा सिद्धांत स्थिरता और विकास के लिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना है.

5 फिंगर फ्रेमवर्क जोखिम और रिटर्न को प्रभावी ढंग से संतुलित करने के लिए 5 प्रमुख एसेट क्लासेज में निवेश करने की सलाह देता है.

इन एसेट क्लास में हाई-क्वालिटी या लार्ज-कैप स्टॉक, वैल्यू स्टॉक, ग्रैप स्टॉक, मिडकैप या स्मॉल-कैप स्टॉक और ग्लोबल स्टॉक शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story