Indian Railway: ट्रेन में इस समय के बाद यात्री नहीं खोल सकते मिडिल बर्थ, नहीं तो हो जाएगी सख्त कार्रवाई
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 07, 2024
Indian Railway
भारतीय रेलवे से सफर करना काफी सुविधाजनक और किफायती होता है. अगर आपको सीट लोअर बर्थ का मिल जाए फिर क्या ही कहना है.
Train Travellers
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को पता होगा कि ट्रेन के 3A क्लास के डिब्बे में 6 बर्थ और 2 साइड बर्थ होता हैं. वहीं, 3E क्लास में 3 साइड बर्थ और 6 बर्थ होते हैं.
Middle Berth Seat
इसलिए जो लोग 3A या 3E क्लास में अपनी सीट को बुक करते हैं. उन्हें कई बार मिडिल बर्थ मिलता है.
Rules
ट्रेन में मिडिल बर्थ से सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुछ नियम बने हुए हैं, जिसके बारे में जानकारी नहीं होना आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है.
Middle Berth
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, जो लोग ट्रेन के मिडिल बर्थ से सफर करते हैं, वो मिडिल बर्थ रात 10 बजे के बाद ही खोल सकते हैं.
Morning 6am
वहीं, मिडिल बर्थ से सफर करने वाले लोगों को अपनी सीट सुबह 6 बजे से पहले बंद करना होता है.
Before 10pm
अगर कोई यात्री मिडिल बर्थ को रात 10 बजे से पहले खोलता है, तो कोच में मौजूद लोग उसे ऐसा करने से रोक सकते हैं.
After 10pm
भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक लोअर बर्थ पर अपर और मिडिल बर्थ के लोग रात 10 बजे के बाद नहीं बैठ सकते हैं.
Deny
अगर कोई मिडिल और अपर बर्थ का व्यक्ति रात 10 बजे के बाद लोअर बर्थ पर बैठता है, तो लोअर बर्थ का यात्री उसे बैठने से मना कर सकता है.
Strict Action
अगर कोई यात्री भारतीय रेलवे के द्वारा बनाए गए इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर रेलवे की ओर से सख्त कार्रवाई हो सकती है.
Permission
हालांकि, अगर आप लोअर बर्थ के यात्री से आज्ञा और सहमति लेकर मिडिल बर्थ खोलते हैं, तो आप खोल समय के विपरीत भी अपना मिडिल बर्थ खोल कर रख सकते हैं.