Indian Railway: ट्रेन में गार्ड का क्या होता है काम, क्यों इनके बिना नहीं चल सकती कोई रेल?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 26, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे देश में आम लोगों की यात्रा के लिए सबसे अहम जरिया है. जिससे लाखों लोग प्रतिदिन रेल से यात्रा करते हैं.

ट्रेन यात्रा

लोग लंबी सी लंबी दूरी की यात्रा तो तय करने के लिए ट्रेन से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि ये किफायती होने के साथ सफर करने का सबसे सुविधाजनक जरिया है.

ट्रेन गार्ड

जो लोग ट्रेन से आए दिन सफर करते हैं या फिर जिन्होंने ट्रेन से सफर किया है. उन्होंने देखा होगा कि प्रत्येक ट्रेन में गार्ड होता है.

गार्ड की भूमिका

कभी भी ट्रेन गार्ड के बिना नहीं खुलती है. चलिए हम आपको ट्रेन में गार्ड की भूमिका के बारे में बताते हैं.

रेलवे गार्ड

ट्रेन में गार्ड का काम बहुत अहम होता है. गार्ड रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण कर्मचारियों में से एक हैं.

सुरक्षित यात्रा

ट्रेन गार्ड रेलवे को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित रूप से पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

सिग्नल

ट्रेन खुलने से पहले रेलवे गार्ड की ये जिम्मेदारी है कि वो देखें रेल की सभी सिग्नल सही है या नहीं.

रेलवे ट्रैक जांच

इसके साथ ही रेलवे गार्ड का ये भी जिम्मेदारी है कि वो ट्रेन खुलने से पहले हमेशा चेक करते हैं कि रेलवे ट्रैक पर किसी तरह का कोई रुकावट और बाधा तो नहीं है.

ट्रेन की छत पर

रेलवे गार्ड ये भी देखता है कि ट्रेन में कोई यात्री नियम के खिलाफ आकर तो नहीं बैठ गया है. या फिर कोई ट्रेन की छत पर तो नहीं है.

नियम के खिलाफ

अगर कोई यात्री ट्रेन के छत पर है या फिर नियम के खिलाफ ट्रेन में बैठ गया है, तो रेलवे गार्ड उस व्यक्ति को हटाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और स्टेशन के कर्मचारियों से मदद लेते हैं.

विकलांग यात्री

जो भी विकलांग यात्री रेलवे से यात्रा करते हैं, उनकी मदद करना रेलवे गार्ड की जिम्मेदारी होती है.

लाइन बॉक्स

ट्रेन के गार्ड के लिए एक लाइन बॉक्स होता है, जिसे बॉक्स पोर्टर ट्रेन में चढ़ाने और उतारने का काम करते हैं. इस लाइन बॉक्स और रेलवे गार्ड के बिना कोई भी ट्रेन नहीं खुलती है.

VIEW ALL

Read Next Story