Swapna Shastra: सपने में सफेद बिल्ली दिखने का क्या है अर्थ?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 02, 2024
सपना देखना
मनुष्य सोने के बाद कई तरह के सपनों को देखता है.
स्वप्न याद न रहना
बहुत बार ऐसा होता है कि व्यक्ति सपना तो देखता है, लेकिन जगने के बाद उसे याद ही नहीं रहता की उसने स्वप्न में क्या देखा था.
डरावना सपना
वहीं, बहुत से सपने ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद व्यक्ति बहुत ज्यादा डर जाता है. लंबे समय तक उसके मन में उस सपने का भय बना रहता है.
अच्छा सपना
बहुत ऐसे भी सपने होते हैं, जिसे देखने के बाद व्यक्ति बहुत ज्यादा खुश हो जाता है.
स्वप्न शास्त्र
स्वप्न शास्त्र में मनुष्य द्वारा देखे जाने वाले विभिन्न प्रकार के सपनों के बारे में बताया गया है.
शुभ स्वप्न
इस शास्त्र में उल्लेख है कि किस तरह के सपनों का आना शुभ होता है. वहीं, किस तरह के सपनों का आना बिल्कुल भी शुभ नहीं होता है.
सफेद बिल्ली
बहुत लोगों को सपने में सफेद बिल्ली दिखाई देती है. क्या सफेद बिल्ली का स्वप्न में आना शुभ होता है?
स्वप्न संकेत
चलिए हम आपको सपने में सफेद बिल्ली आने का अर्थ और संकेत के बारे में बताते हैं.
शुभ स्वप्न
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में सफेद बिल्ली का आना बेहद शुभ होता है.
माता लक्ष्मी आगमन
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपने स्वप्न में सफेद बिल्ली को देखा है, तो इसका अर्थ है कि आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला हैं.
धन की वृद्धि
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जो लोग सपने में सफेद बिल्ली को देखते हैं, उनके घर में धन की वृद्धि होने वाली होती है.
पैसा आना
माना जाता है कि जो लोग सपने में सफेद बिल्ली को देखते हैं, उनका लंबे समय से कहीं अटका पैसा वापस आ जाता है.
माता लक्ष्मी
कहा जाता है कि जिन लोगों को सपने में सफेद बिल्ली दिखे, उन्हें सबसे पहले विधि-विधान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.
माता लक्ष्मी पूजन
माता लक्ष्मी की पूजा करने के साथ उन्हें उनका पसंदीदा भोग भी लगाना चाहिए, इससे वो आपके ऊपर प्रसन्न होकर अपनी कृपा दृष्टि आपके और आपके परिवार जनों के ऊपर बनाई रहती हैं.
डिस्क्लेमर
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.