Swapna Shastra: सपने में कौआ दिखना कितना शुभ या अशुभ?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 30, 2024
विभिन्न प्रकार के स्वप्न
स्वप्न शास्त्र में मनुष्य द्वारा देखे जाने वाले विभिन्न प्रकार के सपनों के बारे में बताया गया है.
स्वप्न शास्त्र
स्वप्न शास्त्र के अनुसार मनुष्य को आने वाले कुछ सपने शुभ होते हैं, तो वहीं कुछ सपनों का आना बिल्कुल भी शुभ नहीं होता है.
आम तौर पर कुछ पक्षियों का सपने में आना शुभ माना जाता है. ऐसे में जो लोग सपने में कौआ को देखते हैं, उनके मन में सवाल आता है कि क्या ये स्वप्न शुभ है या अशुभ?
सपने में कौआ
चलिए हम आपको बताते हैं कि सपने में कौआ का देखना कितना शुभ या अशुभ होता है.
गरुड़ पुराण
गरुड़ पुराण के अनुसार कौआ काफी अशुभ पक्षी होता है. ऐसे में कौआ का सपने में आना अमूमन अशुभ ही होता है.
यमराज
मान्यता है कि कौआ का संबंध मृत्यु के देवता यमराज से होता है. इसलिए इसे एक अशुभ पक्षी माना जाता है.
कौआ
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में कौआ का आना शुभ और अशुभ दोनों ही हो सकता है.
शुभ-अशुभ दोनों संकेत
अगर किसी व्यक्ति को सपने में कौआ दिखता है, तो ये आपके जीवन पर शुभ और अशुभ दोनों तरह के संकेत को दर्शाता है.
कौआ को हाथ से पकड़ना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति सपने में ये देखता है कि वो कौआ को हाथ से पकड़ रहा है, तो इस तरह के स्वप्न को देखना शुभ होता है.
सफलता
स्वप्न में कौआ पकड़ते हुए देखने का अर्थ है कि आप अपने जीवन की मुश्किलों से लड़कर सफलता हासिल करने वाले है.
कौआ पकड़ना
सपने में कौआ पकड़ते हुए दिखने का मतलब है कि आप अपने परिवार के जरूरत और ख्वाहिशों को पूरा करने में सक्षम है.
आसमान में उड़ता कौआ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर किसी को सपने में कौआ आसमान में उड़ता हुआ दिखाई दें, तो ये भी एक शुभ स्वप्न ही है.
कौआ का पीछा करना
अगर कोई व्यक्ति सपने में ये देखता है कि वो किसी कौआ का पीछा कर रहा है, तो इसका अर्थ है कि आप जबरदस्ती किसी गलत काम के पीछे भाग रहे हैं.
कौआ पकड़ना
जो लोग देखते हैं कि वो सपने में कौआ को पकड़ रहे हैं. वैसे लोग जान बुझ कर गलत काम को करने की कोशिश में लगे होते हैं.
डिस्क्लेमर
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.