Janmashtami 2023: लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग

Nishant Bharti
Sep 04, 2023

मक्खन मिश्री

लड्डू गोपाल को प्रसाद में मक्खगन मिश्री बहुत पसंद है, इसलिए कृष्ण भगवान को मक्खसन मिश्री का भोग चढ़ाएं.

धनिया की पंजीरी

जन्माष्टमी पर पंजीरी बनाने का विशेष महत्व है कान्हा को भोग लगाने के बाद इसी प्रसाद से व्रत खोला जाता है.

आटे की पंजीरी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लड्डू गोपाल को आटे की पंजीरी बहुत पसंद है.

मखाने की खीर

मखाने वाली खीर भगवान कृष्ण को बहुत पसंद है. जन्माष्टमी पर आप मखाने और मेवे वाली खीर का भोग लगाएं.

पंचामृत

जन्माष्टमी के दिन पंचामृत का भी विशेष महत्व होता है.इसके बिना कृष्ण जी की पूजा अधूरी मानी जाती है.

मखाना पाग

जन्माष्टमी पर मखाना पाग विशेष तौर पर बनाया जाता है. इस दिन इसका भोग अवश्य लगाएं.

Disclaimer

यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story