देश के अलग-अलग हिस्सों में व्रत करने का अलग-अलग तरीका है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 04, 2023

Festival list

वैसे तो व्रत करने के कारण तो पर्व-त्योहार ही होते हैं लेकिन इसे करने के तरीके में अंतर आ जाता है.

Karwa Chauth

अब पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा या फिर पंजाब को ही ले लीजिए, यहां करवा चौथ सबसे बड़ा व्रत होता है.

Festival list

पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा या फिर पंजाब में महिलाएं कठिन व्रत नहीं करती हैं.

Bihar Festival

इसका मतलब यह नहीं कि इन राज्यों की महिलाएं कठिन व्रत नहीं कर सकती हैं.

Bihar Teej

सबसे कठिन व्रतों में छठ, जिउतिया यानी जीवितपुत्रिका और कजरी तीज मानी जाती है.

Delhi Festival

ये तीनों व्रत पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा या फिर पंजाब की महिलाएं नहीं करती हैं.

Bihar Festival

पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा या फिर पंजाब में जो महिलाएं ये व्रत करती भी हैं तो वे मूल रूप से बिहार या फिर पूर्वी यूपी की होती हैं.

Chhath Puja

सबसे कठिन व्रत में छठ आता है, जो जिसमें एक तरह से 72 घंटे का निर्जला उपवास किया जाता है.

Jitiya Vart

जिउतिया भी कम कठिन व्रत नहीं है. इसमें निर्जला रहते हुए महिलाओं को एक तिनका तोड़ने की भी इजाजत नहीं होती.

Kajari Teej

कजरी तीज व्रत भी कठिन होता है और इसमें 24 घंटे महिलाओं को पानी पीने की मनाही होती है.

Krwa Chauth 2023

दूसरी ओर, पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा या फिर पंजाब में सबसे बड़ा व्रत करवा चौथ को माना जाता है.

Krwa Chouth

करवा चौथ व्रत में तो दिन भर उपवास करके शाम को चंद्रमा के दर्शन कर परायण करने का रिवाज होता है.

VIEW ALL

Read Next Story