झारखंड में मोदी जैकेट-लिनेन कुर्ता की डिमांड बढ़ी

K Raj Mishra
Nov 03, 2024

नेताओं व कार्यकर्ताओं पर सफेद रंग के चूड़ीदार पायजामा व कुर्ते पहनने का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है.

चुनावी सीजन में साधारण कुर्ता-पायजामा और उनके कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है.

लिनेन के कुर्ते-पायजामे व मोदी जैकेट की मांग जबरदस्त बनी हुई है.

शहर ही नहीं, गांवों में भी दर्जी की दुकानों पर लोग पायजामा व कुर्ते की सिलाई के लिए कपड़े देने लगे हैं.

कुर्ता-पायजामा की नहीं है, बंडी और साफा (गमछा) खरीदने की भी होड़ है.

पार्टियों के झंडे से मैच करते गमछों की बिक्री बढ़ गई है. कार्यकर्ता गमछे से पगड़ी बांधते हैं.

लोग बंडी का कपड़ा भी लिनेन का पसंद कर रहे हैं, जबकि यह महंगा होता है.

कुर्ते के ऊपर ब्राइट कलर जैकेट का चलन बढ़ा है. लोग अपने-अपने बजट के हिसाब से जैकेट खरीद रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story