Vande Bharat Train: झारखंड को मिली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें टाइमिंग और रूट
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Mar 12, 2024
Vande Bharat Train
आज 12 मार्च दिन मंगलवार को रांची को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
Vande Bharat Train
इस अवसर पर रांची में मौजूद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भारत सरकार ट्रेन सेवाओं को लगातार बेहतर बना रही है. इसका बड़ा लाभ झारखंड को भी मिल रहा है.
Vande Bharat Train
होली से पहले ही 18 मार्च दिन सोमवार से ट्रेन रांची–वाराणसी वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन नियमित होगा. इसके लिए बुकिंग अभी से शुरू हो गई है.
Vande Bharat Train
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का पांचवा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. जल्द ही हमारी देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.
Vande Bharat Train
वंदे भारत ट्रेन सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रांची से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
Vande Bharat Train
वहीं वापसी में वंदे भारत ट्रेन शाम को 4 बजकर 5 मिनट पर वाराणसी से रवाना होगी और रात को 11 बजकर 55 मिनट पर रांची पहुंचेगी.
Vande Bharat Train
यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, कोडरमा, गया, सासाराम और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी.
Vande Bharat Train
ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार के सात कोच एवं वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयर कार का एक कोच है.
Vande Bharat Train
रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज पीएम मोदी ने देश को 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समर्पित की है. चुनाव के बाद चौथी वंदे भारत ट्रेन भी इस स्टेशन से चलेगी. (इनपुट- आईएएनएस के साथ)