Bihar Tourist Places: ईद पर बना रहे है घूमने का प्लान तो आ जाएं यहां, ये है बेस्ट 7 प्लेस, दिन बन जाएगा यादगार

Kajol Gupta
Mar 14, 2024

ईद पर घूमने का प्लान

रमजान की महीना शुरू हो चुका है और लोग अब ईद का बेसब्री से इंतजार है. ईद पर यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो हम आपकी मदद कर सकते है.

वेस्ट चंपारण के बेस्ट प्लेस

हम आज आपके लिए बिहार के वेस्ट चंपारण के बेस्ट प्लेस खोज कर लाएं है. जहां जाकर आप अपने पार्टनर, परिवार या फिर दोस्तों के साथ बेहतरीन पल बीता सकते है.

लौरिया नंदनगढ़(Lauria Nandangarh)

वेस्ट चंपारण में मौजूद लौरिया नंदनगढ़ एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है. इस इलाके में नेचुरल ब्यूटी और खूबसूरत मौसम का आप लुफ्त उठा सकते है. यहां घूमने के लिए आपको कुछ पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

नरकटियागंज मंदिर (Narkatiaganj Temple)

बिहार के वेस्ट चंपारण में नरकटियागंज मंदिर मौजूद है. ये एक लोकप्रिय मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते है. मंदिर में आपको काफी शांत माहौल मिलेगा.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

बिहार के वाल्मीकि नगर में मौजूद वाल्मीकी टाइगर रिजर्व बेस्ट पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां जाकर आप काफी मजे कर सकते हो. ये बिहार का एकमात्र टाइगर रिजर्व है, जहां आपको पक्षियों की 250 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेगी.

बेतिया किला (Bettiah Qila)

बिहार का बेतिया का किला अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. ये एक ऐतिहासिक किला है. इस किले को राजा विशाल का गढ़ के नाम से भी जाना जाता है.

सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर

सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर बिहार का सबसे प्राचीनतम तीर्थ स्थल है. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते है. ये मंदिर गंडक नदी के किनारे स्थित है. इस मंदिर में सावन के महीने में सबसे ज्यादा भीड़ होती है.

भिखना ठोरी

बिहार के चंपारण में मौजूद भिखना ठोरी एक बेस्ट पर्यटन स्थलों में से एक है. भिखना ठोरी में काफी शांति आपको मिलेगी. रमजान के खास महीने में आप यहां आकर कुदरत की नेचुरल सुंदरता का अनुभव ले सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story