Jharkhand Gold River: कुएं से निकलती है 474 KM लंबी नदी, इससे सोना निकाल हो जाते हैं मालामाल!

Nishant Bharti
Jun 17, 2024

भारत की नदियां

भारत में छोटी बड़ी सैकड़ों नदियां बहती हैं. इनमें से ज्यादातर नदियों का उद्गम स्थल पहाड़ों में है.

कुआं

लेकिन क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसी भी नदी भी है जिसका उद्गम स्थल एक छोटा सा कुआं है.

स्वर्ण रेखा नदी उद्गम स्थल

इस नदी का नाम स्वर्ण रेखा नदी है, जो झारखंड के छोटा नागपुर पठार स्थित नगड़ी गांव में कुएं से निकलती है.

स्वर्ण रेखा नदी की लंबाई

कुआं से निकलने वाली नदी की लंबाई 474 किलोमीटर है.

स्वर्ण रेखा नदी

स्वर्ण रेखा नदी झारखंड से निकलकर उड़ीसा पहुंचती है और वहां से होते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है.

स्वर्ण रेखा नदी रहस्य

इस नदी को स्वर्ण रेखा नाम देने की वजह यहां से निकलने वाला सोना है. कहा जाता है इसके रेत से सोने के कण निकलते हैं.

नदी में सोने के टुकड़े

सोने के छोटे-छोटे टुकड़े आज भी इस नदी में कभी-कभी देखे जा सकते हैं.

ये है वजह

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि यह नदी कई चट्टानों से होकर गुजरती है जिसके कारण इसमें सोने के कण मिल सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story