Making Roti By Counting: अगर आप भी रोटी गिनकर बनाते हैं तो जान ले ये बातें, नहीं तो बाद में हो सकता है पचतावा!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 17, 2024

Kitchen

किचन के सबसे कठिन कामों में से एक है रोटी बनाना, इसलिए हर कोई रोटी बनाने से पहले परिवारजनों से ये पहले ही पूछ लेते हैं कि कौन कितनी रोटी खएगा.

Roti Counting

लेकिन अगर आप भी रोटी को गिनकर बनाते है तो जान ले इससे जुड़ी कुछ बातों को.

Holy Place

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन को घर के सबसे पवित्र स्थान में से एक माना गया है. यहां गिनकर रोटी बनना सही नहीं होता.

Mata Annapurna

कहा जाता है कि किचन में माता अन्नपूर्णा का वास होता है, इसलिए अगर हम रोटी गिनकर बनाते है तो इससे घर में दरिद्रता आती है.

Surya Dev

माना जाता है कि गेहूं का संबंध सूर्य देव से है इसलिए अगर हम रोटी को गिनकर बनाते है तो इससे सूर्य देव का भी अपमान होता है.

Problems

देखा गया है कि जिन लोगों के घर में रोटी को गिनकर बनाया जाता है उनके घर में कई तरह की परेशानियां और विघ्न आती रहती है.

Tribulation

रोटी गिनकर बनाने वाले घरों में हमेशा क्लेश होता रहता है, उस घर में सुख-शांति और समृद्धि की वास नहीं होता है.

Financial Crisis

किचन में इस गलती को करने से मां अन्नपूर्णा नाराज होती है और इससे घर में आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं बनी रहती है.

Description

यहां प्रस्तुत की गई तमाम जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story