Kanya Pujan: कन्या पूजन के दौरान कर लें बस ये एक काम, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 10, 2024

नवरात्रि में अष्टमी और नवमी की तिथि का काफी महत्व होता है. इस दिन भक्त नौ दिन व्रत रखने के बाद कन्या पूजन करते हैं.

कन्या पूजन करने से मां की कृपा हमेशा आपके ऊपर बनी रहती है. इसी के साथ जीवन में आ रही सभी मुश्किलें भी खत्म हो जाती है.

इसी के साथ यदि आप पैसों की तंगी से परेशान है तो आप भी कन्या पूजन के दौरान कुछ उपाय करके धन की कमी को घर से खत्म कर सकते है.

कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को पूरी, चना, हलवा और नारियल का भोग खिलाएं. उसके बाद उन्हें कुछ भेंट दें.

कन्याओं को विदा करने से पहले उनके पैर जरूर छूएं. इससे माता का आर्शीवाद मिलता है.

यदि आप पैसों की तंगी से परेशान है तो घर आई कन्याओं के हाथ में अक्षत (चावल) के कुछ दाने दें.

उन अक्षत को अपनी झोली में उनसे वापस लें लें और कुछ दाने अपने ऊपर छिड़कवा लीजिए.

ऐसा करने से इन अक्षत के रूप में आपके घर मां धन की वर्षा करके जाएंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story