Karwa Chauth 2023: क्या पीरियड्स में कर सकते हैं करवा चौथ की पूजा?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 19, 2023

Karwa Chauth Vrat

शास्त्रों के अनुसार पीरियड्स के दौरान भी महिलाएं करवा चौथ व्रत कर सकती हैं.

Vrat in Periods

यदि शुरू करने बाद आपको पीरियड्स शुरू हो जाते हैं तो आपको व्रत तोड़ने के बजाय रात में चांद दिखने तक इसका पालन करना चाहिए.

Karwa Chauth 2023

यदि आपको पहले से ही पीरियड्स हो रहे हैं तब भी आप करवा चौथ का उपवास पूरे श्रद्धा भाव से रख सकती हैं.

Karwa Chauth Puja

करवा चौथ व्रत बिना करवा मां और चांद की पूजा के अधूरा माना जाता है.

Puja in Periods

हालांकि, पीरियड्स के दौरान पूजा-पाठ करना वर्जित माना गया है. ऐसे में महिलाएं मंदिर के पास भी नहीं जाती.

Karwa Chauth Puja in Periods

ऐसे में क्या महिलाएं पीरियड्स के दौरान करवा चौथ की पूजा कर सकती हैं या नहीं. आइए जानते हैं ज्योतिष की राय....

Don't Perform Puja

ज्योतिष के अनुसार, पीरियड्स में महिलाओं को करवा चौथ की पूजा नहीं करनी चाहिए.

Karwa Chauth Puja Vidhi

हालांकि, आप घर की किसी अन्य महिला से आग्रह करें कि वो आपके स्थान पर करवा चौथ की पूजा करें और आप दूर बैठकर पूजा में शामिल हो सकती हैं.

Chand ki puja

इसके बाद आप चांद को अर्घ्य दें और फिर छलनी से चांद के दर्शन करके उपवास खोल सकती हैं

VIEW ALL

Read Next Story