Kewra Water: आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएगा केवड़ा जल, बस जान लें यूज का तरीका

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 16, 2023

Kewra Water

केवड़ा का पानी टोनर और क्लींजर के रूप में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Kewra Water

केवड़ा के पानी को कॉटन बॉल के जरिये दिन में दो-तीन बार चेहरे पर लगाएं.

Kewra Water

आप केवड़े के फूलों को पानी में डालकर उबाल लें. इसके बाद पानी को छान कर ठंडा कर के बोतल में भर कर रख लें.

Kewra Water

केवड़ा जल के इस्तेमाल से स्किन में चमक बढ़ती है और स्किन जवां बनी रहती है.

Kewra Water

झुर्रियों को कम करने में भी केवड़ा काफी अच्छी भूमिका निभाता है.

Kewra Water

केवड़े के जल का इस्तेमाल करने से स्किन में ग्लो भी आता है.

Kewra Water

केवड़ा मुंहासे, सूजन, ड्राईनेस और खुजली जैसी दिक्कतों को दूर करने में मदद करता है.

Kewra Water

केवड़ा एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्ती से लेकर फूल-फल तक इस्तेमाल किया जाता है.

नोट: यह जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story