Bihar Darjeeling: दुनियाभर में मिनी दार्जिलिंग के नाम से मशहूर ये शहर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Kajol Gupta
May 17, 2024

Darjeeling Place to Visit

गर्मियों का मौसम चल रहा है ऐसे में लोगों का पहाड़ों की हरियाली और ठंडे वातावरण में जाने का बहुत मन करता है. जिसके लिए लोग दार्जिलिंग भी जाते है.

Bihar Mini Darjeeling

बिहार में भी एक ऐसा शहर है जिसे दार्जिलिंग के नाम से जाना जाता है.

Mini Darjeeling

दरअसल, बिहार के सीमांचल में स्थित किशनगंज को मिनी दार्जिलिंग कहा जाता है.

Best Plce to Visit

किशनगंज जिसे दार्जिलिंग के तौर पर भी जाना जाता है. यहां बड़े पैमाने पर चाय की खेती की जाती है.

kishanganj Place to Visit

करीब साल 1992 से किशनगंज में बड़े पैमाने पर चाय की खेती की जा रही है.

Bihari Tea

किशनगंज की इस चाय की बिहारी टी के नाम से ब्रांडिंग की जाती है.

kishanganj Place to Visit

बिहार की इस चाय को न केवल अपने देश बल्कि 12 देशों में भी भेजा जाता है.

चाय उत्पादन

चाय उत्पादन में बिहार भारत का सबसे बड़ा राज्य है. जहां चाय की खेती बड़े पैमाने पर की जाती हो.

VIEW ALL

Read Next Story