Mughal Princess Zeb-un-Nissa: 'मुगलों की मीरा' नाम से मशहूर, औरंगजेब की प्रिय बेटी 'जेबुन्निसा' से जुड़ी अनसुनी बातें

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 19, 2024

Aurangzeb

मुगल शासक औरंगजेब के बारे में इतिहास के पन्नों में काफी जिक्र है लेकिन बहुत कम ही लोगों को उनकी सबसे प्रिय बेटी जेबुन्निसा के बारे में जानकारी होगी, जिसने अपने पिता के खिलाफ ही बगावत कर दिया था.

Zeb-un-Nissa

'जेबुन्निसा' खूंखार, कट्टर बादशाह औरंगजेब की बेगम दिलरस बानो की सबसे बड़ी बेटी थी. जिसके जन्मोपरांत बादशाह ने खूब उत्सव मनाया था.

Aurangzeb's Daughter

जेबुन्निसा का जन्म 15 फरवरी 1938 को हुआ था. ये बादशाह औरंगजेब की सबसे प्रिय बेटी थी.

Battlefield

जेबुन्निसा देखने में जितनी सुंदर और मनमोहक थी उतनी ही ये विद्वान और युद्ध कौशल में निपुण थी. कई बार जेबुन्निसा ने रणभूमि में भी अपनी भागीदारी दी थी.

Hafiza

मजह सिर्फ तीन वर्ष की आयु में जेबुन्निसा ने पूरे कुरान को याद कर लिया था और सात वर्ष की आयु तक ये हाफिजा बन गई थी.

Poetry and Writing

जेबुन्निसा को शायरी और लिखने का काफी शौक था. ये पिता से छुप-छुपकर मुशायरों में जाया करती थी.

Singer

जेबुन्निसा पिता के डर से अपने नाम को बदल कर 'मुख्फी' नाम से लिखा करती थी. अच्छी लेखिका होने के साथ जेबुन्निसा एक बेहतरीन गायिका भी थी.

Crushed by Elephants

कहा जाता है कि जेबुन्निसा किसी शायर से प्रेम करती थी, जिसे उसके पिता औरंगजेब ने हाथियों से कुचलवा दिया था.

Krishna Devotion

अपने प्रेमी के मौत के बाद जेबुन्निसा कृष्ण भक्ति में लीन रहा करती थी, जो कि उसके पिता औरंगजेब को हरगिज गवारा नहीं था. बार-बार समझाने के बाद भी जब जेबुन्निसा ने कृष्ण भक्ति के राह को नहीं छोड़ा तो बादशाह ने उसे दिल्ली के सलीमगढ़ किले में कैद कर दिया था.

Delhi Salimgarh Fort

कहा जाता है कि जेबुन्निसा अपनी अंतिम सांस तक दिल्ली के उसी सलीमगढ़ किले में रही जहां पिता औरंगजेब ने उसे कैद किया था. वर्ष 1702 में जेबुन्निसा ने कृष्ण भक्ति में लीन रहते हुए शरीर त्याग दिया.

Description

यहां प्रस्तुत की गई तमाम जानकारी अलग-अलग जगहों से लेकर आप तक पहुंचाया गया है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story