घर पर आसानी से चमकाएं पीतल के बर्तन, फॉलो करें इन चार में से कोई भी टिप्स

Saurabh Jha
Jun 20, 2024

पीतल के बर्तनों का महत्व:

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और त्योहारों के मौके पर पीतल के बर्तनों का विशेष उपयोग होता है.

पीतल के बर्तन और सेहत:

पीतल के बर्तन में पानी पिने से यह स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

पीतल के बर्तनों का उपयोग:

आजकल पीतल के बर्तन मंदिरों में ही ज्यादातर उपयोग होते हैं जैसे लोटा, दीपक, प्लेट आदि.

काले पीतल के बर्तनों की सफाई:

पीतल के बर्तन जल्दी काले पड़ जाते हैं और इन्हें साफ करना मुश्किल होता है. आइए जानते हैं आसान तरीके.

इमली का उपयोग:

इमली के पल्प को बर्तनों पर रगड़ें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर धो लें.

बेकिंग सोडा और नींबू:

एक चमच बेकिंग सोडा में 3-4 बूंद नींबू का रस मिलाकर बर्तनों पर लगाएं और कुछ समय छोड़कर गुनगुने पानी से धो लें.

विनेगर और नींबू:

एक चम्मच विनेगर में 1-2 बूंद नींबू का रस मिलाकर बर्तनों पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर धो लें.

नमक और नींबू:

नींबू के रस में नमक मिलाकर पेस्ट बनाएं और बर्तनों पर लगाएं, कुछ देर बाद धो लें.

घरेलू उपाय:

इन घरेलू टिप्स की मदद से पुराने से पुराने पीतल के बर्तन आसानी से चमकाए जा सकते हैं.

सस्ते उपाय:

ये सभी टिप्स प्राकृतिक और घर में आसानी से मिलने वाले सामग्री से किए जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story