Ara House: वीर कुंवर सिंह संग्रहालय के नाम से मशहूर आरा हाउस से जुड़े रोचक बातें
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 01, 2024
Famous Tourist Place
आरा हाउस बिहार के जिला भोजपुर के आरा में स्थित मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है.
Veer Kunwar Singh Museum
इस हाउस को वीर कुंवर सिंह संग्रहालय के नाम से भी जाना जाता है.
Maharaja College
आरा हाउस शहर के महाराजा कॉलेज परिसर में स्थित है. यहीं पर वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों को सात दिनों तक कैद बनाकर रखा था.
Tunnels
इस इमारत के अंदर कई सुरंग भी थी. जहां से वीर कुंवर सिंह आया-जाया करते थे. लेकिन अब उन सुरंगों को बंद कर दिया गया है.
Freedom Struggle
ये हाउस स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख स्थलों में से एक है.
Donation
आपको बता दें कि वीर कुंवर सिंह ने आर हाउस के जमीन को दान में दिया था, जहां आज कॉलेज बना हुआ है.
Financially Weak
ये जानकर आपको हैरानी होगी कि वीर कुंवर सिंह आर्थिक रूप से काफी मजबूत नहीं थे. इसके बावजूद उन्होंने ऐसे कई दान किए. जिससे सामाजिक कल्याण और विकास हो सके.
Britishers
अंग्रेजों को देश से खदेड़ने में वीर कुंवर सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है. ये बिहार और देश के प्रतिष्ठित राजाओं में से एक है.