Late Marriage: देर से शादी करना लड़कियों के लिए नुकसानदायक, जानें इसके पीछे का कारण

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 19, 2024

Youth

आज के समय में युवा अपने करियर को लेकर काफी फोकस्ड रहते हैं. वो शादी से पहले खुद के पैरो पर खड़ा होना चाहते है जो कि सही भी है.

Personal Decision

किसे किस उम्र में शादी करना है ये उनका व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन देर से शादी करना लड़कियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

Pregnancy

डॉक्टरों के अनुसार, देर से शादी करने से लड़कियों को मां बनने में दिक्कत आ सकती है.

Conceive

कहा जाता है कि अगर लड़कियां देर से शादी करती हैं तो इससे उन्हें कंसीव करने में मुश्किल होती है.

Egg Fertility

लड़कियों में एक उम्र के बाद उनके एग्स की क्वालिटी गिरने लगती है, जिससे उनका एग फर्टिलाइज नहीं हो पाता है और उन्हें कंसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Social Customs

सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करने की एक उम्र होती है और उसी उम्र में अगर युवा शादी करें, तो इससे उनका दांपत्य जीवन खुशीपूर्वक बीतता है.

Marriage on Right Time

सही समय पर शादी करने से पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ रिश्ता अच्छे से निभा पाते हैं.

Wrong Decision

वैसे देर से शादी करना कोई गलत बात नहीं है. जल्दबाजी में किसी के भी साथ शादी कर लेना आपके लिए जीवन में सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story