House Cleaning Tips: इन टिप्स की मदद से बच्चों के द्वारा गंदे किए गए घर को मिनटों में करें साफ!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 21, 2024

Kids

घर में बच्चों के कारण बहुत ज्यादा गंदगी फैल जाती हैं. घर अस्त-व्यस्त हो जाता है.

Cleaning House

ऐसे में घर को साफ करना बहुत मुश्किल होता है. साथ ही घर को क्लीन करने में बहुत समय भी लगता है.

Problem

अगर आपके साथ भी यही समस्या हो रही हैं, तो ये जानकारी आपके लिए हैं.

House Cleaning Tips

हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने घर को चंद मिनटों में सवार सकते हैं.

Clean House

घर और कमरे को साफ बनाए रखने के लिए आपको यूज न होने वाले वस्तुओं को कमरे में नहीं रखना है.

Store Room

जो वस्तु आपके यूज में रोजाना नहीं आता हो, ऐसी वस्तुओं को अपने कमरे, हॉल से हटाकर स्टोर रूम में रख दें. इससे आपका घर बहुत ज्यादा गंदा नहीं होगा.

Feeding Kids

बच्चे खाना खाते समय बहुत गंदगी फैलाते हैं. कोशिश करें की आप किचन या डाइनिंग टेबल पर ही बच्चों को खाना खिलाएं. इससे आपके घर का बांकी स्पेस गंदा नहीं होगा.

Kids Help

अगर आपका रूप बच्चों के वजह से बहुत ज्यादा गंदा हो गया है, तो रूम को साफ करते समय बच्चों की मदद जरूर से लें. इससे आपको घर साफ करने में आसानी होगी.

Family Members Help

जब आपको लगे की घर बहुत ज्यादा अस्त-व्यस्त हो गया है. तब आपका घर साफ करने में काफी समय और मेहनत लगने वाला है. ऐसे में घर के बाकी सदस्यों की मदद आप जरूर से लें.

Work Timely

अगर आप चाहते हैं कि आपका घर हमेशा साफ-सुथरा रखें, तो आपको आज के काम को कल के लिए नहीं टालना. घर का जो काम जिस व्यक्त का हो, उसे उसी समय कर लें. इससे आपके ऊपर लोड नहीं पड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story