नाखूनों को तेजी से बढ़ाने और खूबसूरत बनाने के जानें ये 10 तरीके

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 18, 2023

नाखूनों पर लहसुन घिसने से उनकी ग्रोथ बहुत तेज हो जाती है.

नेल्स को मॉइस्चराइज करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे नेल्स सॉफ्ट होते हैं.

अगर नाखून जल्दी टूट जाते हैं तो विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन कीजिए.

नींबू के प्रयोग से आपके नाखूनों की खोई हुई चमक वापस आ जाएंगी और आपके नाखून बढ़ेने लगेंगे.

जैतून के गुनगुने तेल से नाखूनों और क्यूटिकल्स की 5 मिनट तक मालिश करें. आपके नाखून बढ़ने लगेंगे.

एक कटोरी में संतरे का रस लें और इसमें अपने नाखूनों को लगभग 10 मिनट तक डुबोकर रखें.

दूध और अंडा हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार होता है. इसके सेवन से नाखून मजबूत होते हैं.

नाखूनों के लिए सरसों तेल की मालिश भी असरदार होती है. इससे भी नाखून की ग्रोथ बढ़ जाएगी.

बादाम का तेल भी नाखूनों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

टूथपेस्ट को नाखून पर लगाकर रगड़ें. टूथपेस्ट रगड़ने से आपके नाखूनों का पीलापन समाप्‍त हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story