Vande Metro Train: जानें बिहार के किन शहरों को मिलने वाली हैं वंदे भारत मेट्रो की सौगात?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 06, 2024
Vande Bharat Metro
वंदे भारत ट्रेन के बाद बिहार के कई शहरों को वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. ये मेट्रो ट्रेन न केवल यात्रियों के यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाएगी.
Bihar
बल्कि इससे उनका समय का भी काफी बचत होगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि बिहार के किन शहरों में दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन.
Metro Train
बिहार में पटना, आरा और सासाराम को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. आशा लगाया जा रहा है कि इसका परिचालन सितंबर से अक्टूबर महीने के बीच शुरू होगी.
Bihar Metro
इन वंदे मेट्रो ट्रेनों को 200 किमी से कम दूरी वाली स्टेशनों पर चलाने की तैयारियां की जा रही है. ये वंदे भारत मेट्रो ट्रेन आरा होते हुए सासाराम और पटना के बीच चलेगी.
Indian Railway
भारतीय रेलवे द्वारा पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन को 20 वंदे मेट्रो ट्रेन का रैक उपलब्ध होने की संभावना है. जिसका परिचालन मार्ग ईसीआर द्वारा तय कर लिया गया है.
Safety
सुरक्षा को देखते हुए इन मेट्रो ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कवच ट्रेन एंटी कॉलिजन सिस्टम लगा होगा.
Trial
सितंबर माह के अंत या अक्टूबर में चलने वाली इन मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल लिया जा रहा है.
Metro Ticket
12 से 16 कोच वाली इन मेट्रो ट्रेनों में बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही इससे सफर करने के लिए यात्रियों को टिकट रिजर्व कराने की जरूरत नहीं होगी.
Speed
बिहार में चलने वाली वंदे मेट्रो ट्रेन की अधिकतम गति सीमा 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. आप सासाराम से पटना का सफर मात्र 2 घंटे में तय कर सकेंगे.
Locomotive Engine
इन मेट्रो ट्रेनों की खासियत यह है कि ये बिना लोकोमोटिव इंजन के पटरी पर दौड़ेगी.
Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो ट्रेनों की तरह इसमें भी ऑटोमेटिक गेट, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के साथ डिफ्यूज लाइटिंग व्यवस्था होंगी.