प्राचीन काल में राजा-महाराजा इतनी शादियां क्यों करते थे?

Kajol Gupta
May 21, 2024

Interesting GK

इस दौर में जहां एक शादी कर के गुजारा करना मुश्किल है. वहीं प्राचीन काल में राजा-महाराजा एक नहीं बल्कि 10-12 शादियां किया करते थे.

सबसे ज्यादा शादी करने वाला राजा

अगर हम किसी राजा का बात करें तो पटियाला के राजा भूपिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा शादी की थी. उनकी 365 रानियां थी. साल के 365 दिन उनके पास अलग-अलग रानी होती थी.

जानें कारण

लेकिन ऐसा क्या कारण था कि राजा-महाराजा एक से ज्यादा शादियां करते थे? आइये जानते हैं कुछ कारण-

किसी का भय नहीं

पहला कारण यह हो सकता है कि राजा-महाराजा किसी राज्य के मुखिया होते थे. यानी एक बड़े पद पर होते थे तो उन्हें जो भी लड़कियां पसंद आती थी. उन्हें शादी का प्रस्ताव दे देते थे. क्योंकि वे राजा थे उन्हें किसी की भय नहीं होता था.

दूसरे राज्यों में संबंध मजबूत करना

दूसरा कारण यह हो सकता है कि दूसरे राज्यों के साथ अपने संबंध मजबूत करने के लिए राजा-महाराजा एक से ज्यादा शादी कर लेते होंगे. ताकि उन राज्यों से उनकी लड़ाई ना हो.

महिला राजा से शादी करना समझती होंगी अच्छा

तीसरा कारण यह हो सकता है कि उस समय महिलाएं ज्यादा जागरूक नहीं होती थी और अपने अधिकारों को भी नहीं जानती थी. इसी वजह से महिलाएं भी राजा से शादी करना अच्छा समझती होंगी.

लड़की पसंद आने पर कर लेते होंगे शादी

चौथा कारण यह हो सकता है कि महाराजाओं के पास किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होती थी वो आर्थिक रूप से सम्पन्न होते थे. इसलिए उन्हें जो पसंद आ जाता था उससे शादी रचा लेते होंगे.

(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसकी पुष्टि Zee News नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story