Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर इस प्रकार करें बाल गोपाल की पूजा, घर में आएगी खुशहाली, होगी धन में वृद्धि

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 05, 2023

Krishna Janmashtami

कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है.

Janmashtami 2023

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा.

Bal Gopal

जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के बाल स्वरूप यानी बाल गोपाल की पूजा की जाती है.

Vrat ka Sankalp Le

इस दिन सुबह स्नान करने के बाद सभी देवताओं को नमस्कार करके व्रत का संकल्प लें.

Janmashtami Pujan Vidhi

फिर मध्यान्ह के समय काले तिलों को जल में छिड़क कर देवकी जी के लिए प्रसूति गृह बनाएं.

Kalash Sthapana

अब इस सूतिका गृह में सुन्दर बिछौना बिछाकर उस पर शुभ कलश स्थापित करें.

Devki ji

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के साथ माता देवकी जी की भी मूर्ति रखें.

Puja Vidhi

देवकी, वासुदेव, बलदेव, नन्द, यशोदा और लक्ष्मी जी इन सबका नाम लेते हुए विधिवत पूजन करें.

Jhula Jhulaye

पूजा के अंत में बाल गोपाल को पालकी में बैठाकर उन्हें झूला झुलाए.

Vrat ka samapan

धार्मिक मान्यता के अनुसार कान्हा का जन्म रात में हुआ था, इसलिए यह व्रत रात में बारह बजे के बाद ही खोला जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story