Lahsun ke chilke: लहसुन ही नहीं उसके छिलके में भी छिपे हैं कई चमत्कारी गुण

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 09, 2023

Lahsun

लहसुन में कई सारे पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है.

Lahsun ke chilke

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लहसुन के साथ साथ उसका छिलका भी बेहद फायदेमंद होता है

Garlic Peel

अगर आपके कपड़ों से बदबू आ रही हो तो एक कपड़े में लहसुन के छिलके बांध कर अलमारी में रख दें बदबू चली जाएगी

garlic peel benefits

अगर आप सलाद खाना पसंद करते हैं और उसे सजाना चाहते हैं तो लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं

Gharelu Upay

इसके छिलके का इस्तेमाल आप गंदे बर्तनों के दाग को साफ करने के लिए कर सकते हैं

Uses of garlic peel

खाद में लहसुन के छिलके मिलाने से उसकी गुणवत्ता कई गुना बढ़ जाती है.

Health tips

सर्दी के मौसम में लहसुन का सेवन करने से सर्दी-जुकाम, खांसी, अस्थमा, निमोनिया जैसी समस्याओं से राहत पाया जा सकता है.

Skin Care

इसके छिलके में एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल गुण होते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

Hair Care Tips

बालों से जुड़ी समस्या से राहत पाने के लिए लहसुन के छिलकों को पानी में उबालकर लगाना लाभकारी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story