बस 4 लौंग से करें ये टोटका, जहां हाथ डालेंगे वहीं से सोना निकलेगा!

K Raj Mishra
Oct 29, 2023

हर घर में मिलेगी

लौंग हर घर में बड़ी आसानी से मिल जाएगी. इसका इस्तेमाल किचन और पूजाघर में खूब होता है.

लौंग का इस्तेमाल

पूजा पाठ के कार्यों के अलावा टोना-टोटका में लौंग का खूब इस्तेमाल किया जाता है.

तंत्र शास्त्र के अनुसार

तंत्र शास्त्र में लौंग के कुछ ऐसे आसान से उपाय किए जा सकते हैं, जो जिंदगी को बदल सकते हैं.

मनोकामनाएं पूरी हों

मां लक्ष्मी को गुलाब के फूलों के साथ 2 लौंग समर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

धन लाभ का उपाय

कपूर के साथ 2 लौंग जलाकर मां लक्ष्मी की आरती करें और 2 लौंग उन्हें समर्पित कर दें.

कार्य सिद्धि के लिए

सरसों के तेल का दीपक जलाकर इसमें 2 लौंग डालकर हनुमानजी जी की आरती करें.

बुरी नजर उतारें

बच्चों को बुरी नजर लगने पर 5 लौंग को उतारकर फ्लश कर दें, लाभ मिलेगा.

राहु-केतु दोष

कुंडली में राहु-केतु दोष होने पर शनिवार को लौंग का दान करें, फायदा मिलेगा.

गृह क्लेश शांत

गृह क्लेश शांत करने के लिए 5 लौंग, 3 कपूर और 3 ही बड़ी वाली इलायची को लेकर उसको जला दें.

सूचना

VIEW ALL

Read Next Story