Vastu Tips: इस तरह से दीपक जलाने से घर में आएगी सुख-शांति, बदल जाएगी किस्मत!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 27, 2024

हिंदू लोग

घर में दिया जलाना काफी शुभ होता है. आम तौर पर हिंदू लोग प्रतिदिन घर के मंदिर और तुलसी के सामने दिया जलाते हैं.

दिया जलाना

घर में सुबह-शाम दिया जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घर के अंदर बंद हो जाता है.

लाभ

इससे कईयों लाभ मिलते हैं. चलिए हम आपको दीपक में काले दिल को डालकर जलाने से मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हैं.

कल्याणकारी लाभ

दीपक में काले तिल को डालकर जलाने से लोगों को कल्याणकारी लाभ की प्राप्ति होती है. शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

शनिदेव की कृपा

कहा जाता है कि जो श्रद्धालु दीपक में काले तिल को डालकर जलाते हैं, उसके ऊपर शनिदेव की कृपा बनी रहती है.

काला तिल

अगर लोगों के जीवन में पैसों की वृद्धि होने के बावजूद आर्थिक तंगी जैसी समस्या रहती है, तो उन्हें दीपक जलाते समय उसमें काला तिल जरूर से डालना चाहिए.

आर्थिक तंगी

मान्यता है कि दीपक में काले तिल को डालकर जलाने से लोगों के जीवन से आर्थिक तंगी और पैसों की किल्लत जैसी समस्या में कमी आती है.

धन की वृद्धि

दीपक में काले तिल को डालकर जलाने से लोगों के जीवन में धन की वृद्धि होती है.

नकारात्मक ऊर्जा

माना जाता है कि दीपक जलाते समय उसमें तिल डालकर जलाने से, लोगों का कई तरह के नकारात्मक ऊर्जा और घटनाओं से बचाव होता है.

भय

जो लोग दीपक में काला तिल डालकर जलाते हैं, उनके मन से भय की समस्या कम होती है.

प्रवेश द्वार

घर के प्रवेश द्वार पर दीपक में काले तिल को डालकर जलाने से घर में सुख-समृद्धि का प्रवेश होता है. घर में खुशहाली आती है.

दाईं ओर

लोगों को घर के मुख्य द्वार के दाईं ओर दीपक में काले तिल को डालकर जलाना चाहिए, ये काफी शुभ होता है.

डिस्क्लेमर

यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story