Mahabharata Facts: महाभारत काल में क्या 70 फीट लंबे थे भीम, जानें इसका सच

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 02, 2023

70 फीट नहीं हो सकती

इस तरह से देखा जाए तो भीम की लंबाई 70 फीट नहीं हो सकती है.

5 से 6 फीट

वर्तमान युग यानी कलयुग में मनुष्य की लंबाई 5 से 6 फीट माना जाता है.

द्वापर युग

द्वापर युग में औसत लंबाई 10.5 फीट मानी जाती है.

त्रेतायुग

वहीं, त्रेतायुग में मनुष्य की 21 फीट तक लंबाई मानी जाती है.

42 फीट

मान्यता है कि सत्ययुग में लोगों की ऊंचाई 42 फीट मानी जाती है.

10 फुट

हां ये माना जा सकता है कि 10 फुट से लेकर 15 फुट तक शायद हो सकती है.

मतलब

लेकिन इस बात का यह मतलब नहीं कि भीम की लंबाई 70 फीट रही होगी.

पुरुषों की लंबाई

यह बात सच है कि आज के पुरुषों की लंबाई पहले के पुरुषों की अपेक्षा कम है.

नोट: ये सारी जानकारियां पौराणिक कथाओं पर आधारित है. Zee News का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story