Career: क्या आप जानते है Bio-Data, Resume और CV में अंतर

Kajol Gupta
Dec 14, 2024

नौकरी की तलाश

अपनी 12वीं पूरी करने के बाद या फिर ग्रेजुएशन करने के बाद हर कोई नौकरी की तलाश करना शुरू कर देता है.

नौकरी

नौकरी के लिए कंपनी में देने के लिए आपको बायोडाटा, रिज्यूम या सीवी की आवश्यकता पड़ती है.

एक-दूसरे से अलग

हम बायोडाटा, रिज्यूम या सीवी को सरल शब्दों में एक ही मानते हैं. लेकिन ये तीनों चीजें एक-दूसरे से अलग हैं.

अंतर

तो आइए हम बताते है आपको कि बायोडाटा, रिज्यूम या सीवी के बीच आखिर क्या अंतर है.

बायोडाटा

बायोडाटा की फुल फॉर्म बायोग्राफिकल डाटा होती है. इसमें पर्सनल जानकारी लिखी जाती है. जैसे मैरिटल स्टेटस, डेट ऑफ बर्थ, धर्म बताया जाता है.

बायोडाटा

भारत में इसका उपयोग अकसर शादी से पहले देने वाले बायोडाटा में किया जाता है या फिर सरकारी नौकरी के आवेदन के वक्त प्रयोग होता है.

रिज्यूमे

रिज्यूमे को अक्सर नौकरी के लिए भेजा जाता है. इसमें कम शब्दों में शॉर्ट में लिखना होता है. इसमें केवल बहुत जरूरी इंफॉर्मेशन दी जाती है. ये आपको नौकरी के इंटरव्यू तक ले जाने का रास्ता है.

रिज्यूमे

रिज्यूमे में शुरू में ही अपनी स्किल्स और अपनी स्पेशलाइजेशन के बारे में बताना चाहिए. इससे पता चलता है कि आपको इंडस्ट्री में कितना एक्सपीरियंस है.

सीवी

सीवी जिसका पूरा नाम Curriculum Vitae है. ये एक लैटिन शब्द है. इसका हिंदी में अर्थ कोर्स और लाइफ होता है. सीवी में अपनी जानकारी डिटेल में देनी होती है. ये 2 से 3 पेज का हो सकता है.

सीवी

सीवी में आपको अपनी अब तक की सभी स्किल्स के बारे में डिटेल में बताना होता है. अपनी सभी जॉब्स, पॉजिशन और डिग्री का जिक्र करना अनिवार्य होता है.

VIEW ALL

Read Next Story