Palang tod mithai

वैसे तो देख के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न तरह के व्यंजन और मिठाईयां खूब प्रसिद्ध हैं.

Gangesh Thakur
Sep 17, 2023

Palang tod mithai

ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ के सीतापुर मार्केट की एक फेमस मिठाई है जिसका नाम पलंग तोड़ है.

Palang tod mithai

ऐसे में यूपी के बाहर रहनेवाले लोगों ने शायद ही इस पलंग तोड़ मिठाई को बारे में सुना होगा.

Palang tod mithai

पलंग तोड़ मिठाई को बनाने के लिए शुद्ध दूध और खोये का इस्तेमाल किया जाता है.

Palang tod mithai

इस पलंग तोड़ मिठाई की एक किलो की मात्रा को तैयार करने के लिए लगभग 4 लीटर शुद्ध दूध लगता है.

Palang tod mithai

यह मिठाई इतनी बेहतरीन है कि मुंह में जाते ही यह मिठाई घुल जाती है.

Palang tod mithai

कुछ शहरों में इस मिठाई को बिस्तर बंद मिठाई के नाम से भी जाना जाता है.

Palang tod mithai

मिठाई को लेकर दावा किया जाता है कि इसे खाते ही शरीर में गजब की फुर्ती आ जाती है.

Palang tod mithai

ऐसे में इस मिठाई को खाने के बाद 10 घोड़े के बराबर ताकत का संचार होता है. ऐसा दावा किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story