World's Costly Mango: ये है दुनिया का सबसे महंगा आम, एक किलो की कीमत 3 लाख रुपये

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 08, 2024

Miyazaki Mango

दुनिया का सबसे महंगा आम है मियाजाकी आम जो कि आजकल खूब चर्चा का का विषय बना हुआ है.

Price in Lakh

आपको जानकर हैरानी होगी की मात्र एक किलो इस आम की कीमत 3 लाख रुपए होती है.

Japan(Eggs of Sunshine)

दुनिया का सबसे महंगा मियाजाकी आम को जापान में उगाया जाता है. इसे एग ऑफ सनशाइन के नाम से भी जाना जाता है.

Purnia

दुनिया के सबसे महंगे आम को अब हमारे देश में भी उगाया जाएगा. पूर्णिया के एक ग्रमोर फूड नर्सरी में इस आम को लगाया गया है. इस नर्सरी के मालिक अरविंद सत्यार्थी है.

People Crowd in Nursery

दुनिया के सबसे महंगे आम का रिकॅाड बनाने वाले इस मियाजाकी आम को देखने के लिए पूर्णिया के नर्सरी में लोगों का तांता लगा रहता है.

Miyazaki Security

इसी स्थिति को देखते मियाजाकी आम की सुरक्षा के लिए गॅाड को तैनात किया गया है साथ ही इस पर हर पल निगरानी बनाएं रखने के लिए CCTV कैमरा को भी लगाया गया है.

Miyazaki Weight

आपको बता दें कि एक मियाजाकी आम का वजन लगभग 350 ग्राम तक होता है.

Cancer Patients

मियाजाकी आम खाने में जितना स्वादिष्ठ और फेमस है उससे कई ज्यादा इस आम के गुणकारी लाभ है. ये आम कैंसर मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है साथ ही कोलेस्ट्रॉल, मोटापा और आंखों की समस्याओं से बचाने में भी मदद करता है.

Nutrients

इस आम में विटामिन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फास्फोरस जैसे तमाम जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो की हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story