Dr. Gladbin Tyagi: टॉयलेट में चलाएंगे फोन तो जो हो सकते हैं बीमार ? know how

PUSHPENDER KUMAR
Sep 23, 2023

Mobile Side Effects

टॉयलेट के अंदर बैक्टीरिया व अन्य कीटाणु होते हैं, जो हाथों या अन्य वस्तुओं के स्पर्श से मोबाइल पर लग सकते हैं .

Mobile Use In Toilet

डॉ. ग्लैडबिन त्यागी के अनुसार ये बैक्टीरिया स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याओं का कारण बन सकते हैं, जैसे कि उल्टी , पेट दर्द , पीलिया, बुखार , आंतों व यूरिन का इंफेक्शन.

People Use Mobile in Toilet

मोबाइल को हाथ में लेते समय बैक्टीरिया आपके हाथों के माध्यम से शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंच सकते हैं जैसे कि हाथों के माध्यम से बैक्टीरिया आसानी से मुंह और नाक तक भी पहुंच जाते हैं.इसके परिणामस्वरूप आपको पेट के गंभीर रोग हो सकते हैं.

Health Side Effects

टॉयलेट में मोबाइल इस्तेमाल करने से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.

Piles

मोबाइल पर चैटिंग करते हुए या वीडियो देखते हुए टॉयलेट में देर तक बैठने से पाइल्स (बवासीर) की समस्या भी हो सकती है. कई बार इंसान चैटिंग या बहस में इतना व्यस्त हो जाता है कि घंटों तक एक ही अवस्था में बैठा रहता है.

Side Effects Of Mobile Addiction

यदि समय रहते इस बुरी आदत में बदलाव नहीं किया जाता है तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं .

Healthy Lifestyle

टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल न करने से निश्चित रूप से स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story