Modi 3.0 Cabinet: नई कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट
Kajol Gupta
Jun 11, 2024
एनडीए सरकार का गठन
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का गठन हो चुका है.
नरेंद्र मोदी ने रचा इतिहास
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हो गया.
किन राजनेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
आइए आपको बता देते हैं कि अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी किन राजनेताओं को सौंपी गई है.
पीएम मोदी
पीएम मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग है.
अमित शाह
वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह लगातार दूसरी बार केंद्रीय मंत्री के रूप में वापसी के लिए तैयार हैं. इसके साथ-साथ वह सहकारिता मंत्रालय का भी नेतृत्व करेंगे.
रामनाथ ठाकुर
जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है.
राजीव रंजन (ललन सिंह)
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राजीव रंजन (ललन सिंह) को पंचायती राज मंत्रालय के साथ-साथ मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय मिला है.
अश्विनी वैष्णव
अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री होंगे.
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी को फिर से उनका पुराना मंत्रलाय सड़क- परिवहन मंत्रालय दिया गया है.
जगत प्रकाश नड्डा
जगत प्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एवं रसायन और उर्वरक मंत्री होंगे.