Bihar: इस में मंदिर में होते हैं चमत्कार, सभा मंडप में हैं 44 पिलर

Shailendra
Jun 11, 2024

Vishnu Pad Mandir

विष्णुपद मंदिर गया जिले में मोक्षदायिनी फल्गु नदी के किनारे पर स्थित है.

Vishnu Pad Mandir

सभा मंडप में 44 पिलर हैं. इस मंदिर की भव्यता और वैभव अद्भुत है.

Vishnu Pad Mandir

जैसा कि नाम से पता चलता है, विष्णुपद मंदिर 40 सेमी लंबे पदचिह्न के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें शंकम, चक्रम और गधम समेत नौ प्रतीक हैं. कहा जाता है कि ये भगवान विष्णु के अस्त्रों का प्रतीक हैं.

Vishnu Pad Mandir

विष्णुपद, जिसे धर्मशिला के नाम से भी जाना जाता है, एक ठोस चट्टान पर उत्कीर्ण है. चांदी के धातु से सुसज्जित है.

Vishnu Pad Mandir

इस पर गदा, चक्र, शंख आदि अंकित किए जाते हैं. यह परंपरा भी काफी पुरानी बताई जाती है जो कि मंदिर में अनेक वर्षों से की जा रही है.

Vishnu Pad Mandir

इस मंदिर का अष्टकोणीय आकार इस मंदिर की भव्यता को बेहद आकर्षित बनाता है.

Vishnu Pad Mandir

भगवान विष्णु ने गयासुर के सिर पर अपना दाहिना पैर रखकर उसे उस चट्टान पर अपने पैरों के निशान छापते हुए पाताललोक में भेज दिया, जो आज भी दिखाई दे रहा है.

Vishnu Pad Mandir

ऐसी भी मान्यता है कि पितरों के तर्पण के बाद इस मंदिर में भगवान विष्णु के चरणों के दर्शन करने से समस्त दुखों का नाश होता है. पूर्वज पुण्यलोक को प्राप्त करते हैं.

Vishnu Pad Mandir

ये मंदिर हिन्दुओं के लिए बहुत ही का स्थान रखता हैं. यह मंदिर श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

Vishnu Pad Mandir

इस मंदिर परिसर के अंदर ही कुछ और छोटे मंदिर भी हैं जो भगनान नरसिंह को और भगवान शिव के अवतार फल्गीश्वर को समर्पित हैं.

VIEW ALL

Read Next Story