PM Vishwakarma Scheme: अगर आप करते हैं ये काम तो सरकार देगी बिना गारंटी 3 लाख रुपए
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 30, 2023
निवास प्रमाण पत्र
इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक पासबुक और वैध मोबाइल नंबर.
आवेदक की आयु
आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम हो. मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना चाहिए. योजना में शामिल 140 जातियों में से एक से संबंधित होना चाहिए.
क्या होना चाहिए योग्यता?
भारत का नागरिक होना चाहिए अप्लाई करने वाला. लाभार्थी विश्वकर्मा तय किए गए 18 ट्रेड में से एक से संबंधित हो.
नाई
नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी को भी बिना गारंटी के लोन मिल सकता है.
गुड़िया
गुड़िया और अन्य खिलौना पारंपरिक तौर पर निर्माता.
मोची
मोची यानी जूता कारीगर और टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले भी शामिल है.
जाल
मछली का जाल बनाने वाले, टूल किट निर्माता और पत्थर तोड़ने वाले.
कुम्हार
मिट्टी के बर्तन बनाने वाले यानी कुम्हार और मूर्तिकार, राज मिस्त्री भी इसमें शामिल.
सुनार
ताला बनाने वाले, सुनार यानी सोने का काम करने वाले को भी कर्ज मिल सकता है.
कारपेंटर
कारपेंटर यानी बढ़ई और नाव बनाने वाले के साथ लोहार को लोन मिल सकता है.
इन दस्तावेजों की जरूरत
आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र होना चाहिए.