मैंशीनील

मैंशीनील नामक पेड़ को दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ माना जाता है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 02, 2023

मैंशीनील का पेड़

यह फ्लोरिडा और कैरेबियन सागर बीच तटों पर पाया जाता है.

बेहद खतरनाक पेड़

कहा जाता है कि इसके संपर्क में आने भर से ही शरीर में छाले पड़ जाते हैं.

सबसे जहरीला पेड़

अगर इस पेड़ का रस किसी की आंखों में गिर जाए तो वह शख्स अंधा हो सकता है.

बेहद खतरनाक फल

इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति इस फल का एक टुकड़ा भी खा ले तो उसकी मौत भी हो सकती है.

सेब जैसा आकार

मैंशीनील के फलों का आकार सेब की तरह होता है.

छोटा सेब

क्रिस्‍टोफर कोलंबस ने मैंशीनील के फलों को मौत का छोटा सेब नाम दिया था.

पेड़ की ऊंचाई

मैंशीनील के पेड़ की ऊंचाई लगभग 50 फीट तक होती है.

पेड़ की पत्तियां

इस पेड़ की पत्तियां छोटी, अंडाकार और चमकदार होती हैं.

वार्निंग बोर्ड

लोग इसे गलती से खा न लें इस वजह से इसके आस पास वार्निंग बोर्ड भी लगाया हुआ रहता है.

फर्नीचर बनाने में उपयोगी

हालांकि, कैरेबियाई कारपेंटर इसका इस्तेमाल सदियों से फर्नीचर बनाने के लिए करते है.

पेड़ की कटाई

इसकी कटाई बेहद सावधानी से की जाती है और जहरीलेपन को खत्म करने के लिए इसे लंबे समय तक धूप में रखा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story