नारियल के छिलके को फेंकने के बजाय करें ये 7 काम

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 13, 2023

Coconut

अधिकतर लोग नारियल के अंदर के हिस्से को निकाल कर उसके छिलके को फेंक देते हैं

Coconut peel

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिसे बेकार समझकर आप फेंक देते हैं, उससे कई सारी चीजें बनाई जा सकती है

Khad

नारियल के छिलकों को पीसकर उससे काफी अच्छी खाद बनाई जा सकती है जिसका इस्तेमाल आप घर पर लगाए पौधों में कर सकते हैं

Scrub

अगर आप अपने बर्तनों को नेचुरल तरीके से साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नारियल के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं

Strong rope

आपको शायद नहीं पता होगा, मगर नारियल के छिलकों से काफी मजबूत रस्सी बनाई जा सकती है तो उसका इस्तेमाल अब कई जगहों पर कर सकते हैं

Hair Care

नारियल के छिलकों को जलाकर आप उसकी राख में नारियल या सरसों का तेल मिलाकर अपने बालों में लगा सकते हैं इससे आपके बाल मजबूत और हेल्दी बनेंगे

eco friendly bag

नारियल के छिलकों का इस्तेमाल करके आप इको फ्रेंडली बैग भी बना सकते हैं

Teeth whitening

अगर आपके दांत पीले हैं तो उसे सफेद करने के लिए आप नारियल के छिलकों की राख का इस्तेमाल कर सकते हैं

Mosquito remedy

अगर घर में बहुत ज्यादा मच्छर हो गए हैं तो शाम के समय आप नारियल के छिलकों को जलाकर घर में रखते कुछ ही समय में सभी मच्छर भाग जाएंगे

VIEW ALL

Read Next Story