Baby Name on Lord Ganesh: गणेश चतुर्थी के दिन जन्मे का बच्चे रखें ये नाम, बनी रहेगी प्रभु की कृपा

Nishant Bharti
Sep 05, 2024

गणेश

गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल 7 सितंबर को मनाया जाने वाला है.

गणेश चतुर्थी

ऐसे में अगर आपके घर गणेश चतुर्थी के दिन किसी बच्चे का जन्म हो रहा है तो उसे ये नाम दे सकते हैं

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश के नाम वाले लोग शक्तिशाली और सौभाग्यशाली होते हैं.

गण

गणपति के नामों में से एक गण का अर्थ है सक्षम और सक्षम.ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन जन्मे बच्चे का नाम आप गण रख सकते हैं.

गौरीक

भगवान गणेश माता गौरी के पुत्र हैं. ऐसे में बच्चे का नाम आप गौरीक भी रख सकते हैं.

तक्ष

तक्ष नाम का अर्थ है मजबूत. ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन जन्मे बच्चे का नाम आप तक्ष भी रख सकते हैं.

गणेश

अगर आपके घर में गणेश चतुर्थी के दिन बच्चे का जन्म होता है तो उसका नाम गणेश भी रख सकते हैं.

अमेय

गणेश चतुर्थी के दिन आप अपने बेटे का नाम अमेय भी रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ है जिसकी कोई सीमा नहीं है.

अथर्व

अथर्व नाम का संबंध वेदों से है. इस नाम का अर्थ ज्ञान और बुद्धि से जुड़ा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story