New Rules 2024: 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

user Zee Bihar-Jharkhand Web Team
user May 30, 2024

नियम में बदलाव

1 जून 2024 से कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं, कुछ मुख्य बदलावों के बारे में जानकारी दी गई है.

गैस सिलेंडरों

1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव हो सकता है. यह बदलाव सब्सिडी और अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के आधार पर किया जाएगा.

क्रेडिट कार्ड

यह बदलाव बैंकिंग और वित्तीय संस्थाओं की तरफ से लागू किया जाएगा. इसमें ब्याज दरें, लेट फीस, और अन्य शुल्क शामिल हो सकते हैं. कैशबैक या अन्य फायदों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

आधार कार्ड अपडेट

14 जून 2024 तक आप अपना आधार कार्ड बिल्कुल मुफ्त में अपडेट करवा सकते हैं. इसके बाद आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा.

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है. यह बदलाव ट्रैफिक नियमों के पालन को सख्त बनाने और सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है.

पेट्रोल-डीजल

वहीं, हर दिन की तरह 1 जून को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिलने वाला है.

बैंकों की छुट्टियां

जून में कुल 12 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. देश में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 जून को कई राज्यों में भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली हैं.

बिगड़ेगा बजट

इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है. इससे आपका बजट भी बिगड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story