Marital Life Tips: नवविवाहित जोड़े को शादी के बाद भूल कर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, टूट जाता है रिश्ता!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 21, 2024

Recently Married

अगर आपकी हाल-फिलहाल में शादी हुई हैं और आप सोच रहें हैं कि अब तो ये रिश्ता जीवन भर चलेगा. तो आपका ये सोचना सरासर गलत है.

After Marriage

अगर आपने शादी के बाद अपने साथी से इन बातों को भूलकर भी कह दिया तो आपका रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाएगा.

In-Laws

आपके ससुराल वाले आपसे अपना रिश्ता तोड़ देंगे. जानें कौन सी बातें आपको अपने साथी से भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

Newly Married

नवविवाहित जोड़े को शादी के बाद कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखने की जरूरत होती है.

Talking

उन्हें शादी के बाद साथी के साथ बातचीत करते समय कुछ बातों को जाहीर या बोलने से बच कर चलाना चाहिए.

Happy Married Life

कहा जाता है कि वैवाहिक जीवन जितना सुखद होता है. उतना ही इसे निभाना मुश्किल होता है. ये रिश्ता बहुत नाजुक होता है. लोगों को इसे कुशलता पूर्वक निभाने के लिए कदम फूक-फूक कर बढ़ाना पड़ता है.

Controlling Partner Life

अगर आप शादी के तुरंत बाद एक दुसरे के लाइफ को कंट्रोल करने लगते हैं, जिससे रिश्ते में तनाव पैदा होने लगता है.

Partner Space

कई बार ऐसा देखा गया है कि पति-पत्नी एक दुसरे को अपना स्पेस नहीं देते, तो हर चीज में उन्हें टोकते-रोकते है. ऐसा व्यवहार दांपत्य जीवन को खत्म कर देता है.

Respecting Family

जो लोग अपने पार्टन की फैमली का इज्जत नहीं करता है. वैसे लोगों के रिश्ते में हमेशा कलह-क्लेश होते रहते है.

Talking Way

पति-पत्नी जब भी एक दुसरे से बात करें, प्रेम पूर्वक, शब्दों की मर्यादा को रखते हुए बात करें. इससे आपके रिश्ते का गरिमा हमेशा बना रहता है.

Expressing Favour

कभी भी पति-पत्नी को एक दुसरे के मदद को एहसान के तौर पर नहीं जताना चाहिए. इससे रिश्ते के बीच प्यार कम होता है.

Criticising Partner

जो लोग अपने हमसफर की बुराई दूसरों के सामने करें, पीठ पीछे उनका आलोचना करें. इससे लोगों के सामने उनके रिश्ते का अच्छा इंपैक्ट नहीं परता हैं. शादी टूटने के कगार पर आ जाता है.

Partner Shortcomings

जब पति-पत्नी एक दूसरे की कमियों को गिनाते हैं. खुद को बेहतर साबित करने लगते है. ऐसे लोगों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाता है.

VIEW ALL

Read Next Story