Nipah Virus Symptoms: नॉर्मल फ्लू भी हो सकता है खतरनाक निपाह वायरस

Nishant Bharti
Sep 14, 2023

Nipah Treatment

निपाह वायरस एक जूनोटिक बीमारी है जो इंसानों में जानवरों द्वारा फैलता है.

Nipah Cause

बैट यानि चमगादड़ के अलावा ये सूअर, बकरी, घोड़े, कुत्ते, बिल्लियों से भी फैल सकता है.

Nipah Virus

निपाह वायरस इंफेक्टेड फल को खाने के कारण इंसान में फैलने लगता है.

Nipah Flu

निपाह वायरस का इंफेक्शन एक से दूसरे इंसान में तेजी से फैल सकता है.

Nipah Virus

निपाह वायरस इंफेक्शन के बाद दिमाग में सूजन, एन्सिफ़ेलाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है.

Nipah Virus Cure

इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में दिक्कत शामिल है.

Nipah Virus Symptoms

वहीं गंभीर लक्षणों में पेट में दर्द होना, दौरे पड़ना और कोमा में चले जाना है.

Nipah Alert

निपाह से मरने वालों का रेशियो 40 से 75 प्रतिशत तक रहता है.

Nipah Vaccine

निपाह वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई दवा-वैक्सीन मौजूद नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story