Noni: भारत में पाया जाने वाला एक ऐसा जादुई फल, जिसके सेवन से कैंसर जैसी बीमारी भी नहीं भटकेगी आपके पास

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 16, 2023

Noni Juice Benefits

नोनी एक ऐसी जड़ी-बूटी है जिसकी पत्तियां, तने और फल लगभग सभी हिस्से स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं.

Control Diabetes

इसमें एंटी डायबिटीज गुण होते हैं, जो ब्लड में मौजूद शुगर और ग्लूकोज की मात्रा को कंट्रोल करता है.

Boost Immunity

नोनी के जूस में एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ-साथ कई अन्य गुण भी छिपे होते हैं जो कई बीमारियों से बचाव में कारगर साबित हो सकते हैं.

Beneficial in Cancer

नोनी से तैयार जूस में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी कैंसर गुण छिपे होते हैं, जो कैंसर सेल्स को हमारे शरीर में पनपने नहीं देते हैं.

Improve Digestion

पेट में होने वाले दर्द और सूजन को कम करने के लिए नोनी का जूस काफी अच्छा माना जाता है.

Keep Liver Healthy

नोनी में हेपटोप्रोटेक्टीवे गुण होते हैं, जो लिवर को नुकसान पहुंचाने वाले कारणों से आपको सुरक्षित रखते हैं.

Eliminate Swelling Problems

इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होता है, जो शरीर में होने वाली सूजन को कम करने में असरदार है.

Control Weight

नोनी के जूस में एंटी-ओबेसिटी गुण पाए जाते हैं, जिसके सेवन से आपके शरीर का वजन कंट्रोल में रहता है.

Arthritis Problems

बढ़ती उम्र के साथ गठिया की समस्या होने लगती है, जिसके बाद सही से चल पाना भी मुहाल हो जाता है. ऐसे में नोनी का जूस काफी फायदेमंद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story