Hair Care Tips: घर पर ऐसे बनाएं प्याज का हेयर मास्क, 15 दिनों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 16, 2023

Onion Benefits

बालों को जल्दी लंबा करने के लिए प्याज सबसे अच्छा और हेल्दी ऑप्शन माना जाता है.

Onion Juice

हालांकि, इसे डायरेक्ट स्कैल्प पर लगाना नुकसानदायक हो सकता है.

Hair Growth Onion Mask

ऐसे में आप घर में ही प्याज के रस का हेयर मास्क बना सकती हैं, जिससे आपके बाल न सिर्फ लंबे बल्कि स्ट्रांग भी होंगे.

Step-1

इस हेयर मास्क को बनाना ने लिए 3 से 4 छोटे साइज के प्याज को छीलकर काट लें.

Step-2

फिर प्याज को मिक्सर जार में डालकर पीस लें और अच्छा सा पेस्ट बना लें.

Step-3

इसके बाद छन्नी की मदद से प्याज का सारा रस एक कटोरी में छान लें.

Step-4

अब इस रस में 2 से 3 चम्मच नारियल का तेल और 2 विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.

Step-5

फिर इस मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से बालों में लगा लें और करीब 2 से 3 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें.

Step-6

इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें और कंडीशनर लगाना न भूलें.

VIEW ALL

Read Next Story